Madhya Pradesh Shocker: फेसबुक पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालकर 25 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भाजपा के रायसेन जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने थाना प्रभारी इंद्राज सिंह को तत्काल इसकी सूचना दी और इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को भेजे. सूचना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस रोहित घर पहुंची, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रायसेन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में 25 वर्षीय एक बेरोजगार युवक ने फेसबुक (Facebook) पर आत्महत्या करने की पोस्ट डालकर रविवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी (Suicide) कर ली. यह घटना रायसेन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बेगमगंज नगर के रामनगर मोहल्ला में हुई. बेगमगंज पुलिस थाना प्रभारी इंद्राज सिंह (Indraj Singh) ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित महाजन (Rohit Mahajan) (25) के रूप में की गई है. Madhya Pradesh Shocker: भोपाल में नाबालिग लड़के ने किया 25 वर्षीय विवाहित महिला का बलात्कार, केस दर्ज

उन्होंने कहा कि रोहित ने रविवार को फेसबुक पर पोस्ट डाली है, जिसमें उसने लिखा, ‘‘जाने-अनजाने में मुझसे (रोहित) जो भी कोई भूल-चूक या गलती हुई हो, मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं. मैं जीवन और परिवार से परेशान होकर आज आठ अगस्त, 2021 को खुदकुशी करने जा रहा हूं. मिलते हैं अगले जन्म में.’’

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बीजेपी के रायसेन जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू ने थाना प्रभारी इंद्राज सिंह को तत्काल इसकी सूचना दी और इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी पुलिस को भेजे. सूचना की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस रोहित घर पहुंची, लेकिन तब तक वह आत्महत्या कर चुका था.

सिंह ने बताया कि जब यह घटना हुई, तब उसके घर में केवल उसकी मां मौजूद थी, जो बाहर वाले कमरे में थी और उसे इस घटना के संबंध में भनक भी नहीं लगी. उन्होंने कहा कि पुलिस के पहुंचने पर उसकी मां को ज्ञात हुआ कि उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है. सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है.

वहीं, मृतक रोहित महाजन के पिता टीकाराम ने कहा कि उसका पुत्र स्नातक पास था और पहले एक निजी कंपनी में काम करता था. बाद में वह बीजेपी से जुड़ गया था, फिर पत्रकारिता करने लगा और इसके बाद कोई काम नहीं मिलने के कारण वह बेरोजगार था. उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\