देश की खबरें | मप्र : कोचिंग संस्थान में अचानक बेहोश होने के बाद 20 वर्षीय छात्र की मौत, वीडियो प्रसारित

इंदौर (मध्यप्रदेश), 18 जनवरी इंदौर में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय एक छात्र की एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई के दौरान हृदय संबंधी विकार के चलते अचानक बेहोश होने के बाद मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

छात्र के बेहोश होने की घटना कोचिंग संस्थान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आ गया है।

इस वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि कोचिंग संस्थान में छात्र महज 30 सेकंड के भीतर बेहोश होकर टेबल पर गिर जाता है और उसके सहपाठी हक्का-बक्का रह जाते हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि मृत छात्र की पहचान राजा लोधी (20) के रूप में हुई है और वह प्रदेश के सागर जिले का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र के एक निजी कोचिंग संस्थान से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे लोधी की तबीयत कक्षा में पढ़ाई के दौरान बुधवार को अचानक बिगड़ी और एक नजदीकी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हृदय संबंधी विकार के चलते छात्र की मौत की जानकारी थाने में दर्ज की गई है और इस घटना की जांच की जा रही है।

छात्र का इलाज करने वाले हृदय रोग विशेषज्ञ महेंद्र चौरसिया ने बताया,‘‘लोधी को बुधवार दोपहर हमारे अस्पताल में बेहोशी की हालत में लाया गया था। उसे जीवन रक्षक तंत्र पर रखा गया था। हमने 40 से 45 मिनट तक कोशिश की, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)