देश की खबरें | जीप की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बांदा (उप्र), 31 दिसंबर बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द गांव के पास जीप की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

बांदा शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जयश्याम शुक्ला ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार शाम झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ोखर खुर्द गांव के पास अतर्रा की ओर से बांदा आ रही एक जीप की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दूध विक्रेता राकेश राजपूत (40) की मौके पर मौत हो गयी और जीप में सवार दो किशोर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद जीप सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी गई है।

एक अन्य सड़क हादसे में चिल्ला थाना क्षेत्र के पपरेन्दा-अतरहट गांव में ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। उनकी पहचान माधुरी पांडेय (65), राजेन्द्र (45), रौनक (12), माही (15) और पूनम (42) के रूप में की गई है।

पपरेन्दा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सभी घायल कानपुर के पनकी के रहने वाले हैं और मैहर (सतना) से देवी दर्शन कर लौट रहे थे।

सभी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)