महासमुंद (छत्तीसगढ़), 11 सितंबर जिले में जमीन से जुड़े विवाद के कारण खानदान के एक लोगों ने एक परिवार में मां, बेटा, बेटी की हत्या कर दी जबकि पिता, दो बच्चे और उनकी दादी गंभीर रूप से घायल हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि जिले के तुमगांव थाना क्षेत्र के जोबा गांव में आरोपी-पिता पुत्र ने हमला कर जागृति गायकवाड़ (40), उनकी बेटी टीना कुमारी (16) और बेटा मनीष कुमार (13) की हत्या कर दी। हमले में जागृति के पति ओष कुमार, बेटा ओमन, बेटी गीतांजलि और सास अनार बाई गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
यह भी पढ़े | JEE Main Result 2020 Declared: जेईई मेन के नतीजे हुए घोषित, 24 छात्रों को मिला 100 परसेंटाइल.
ठाकुर ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ओष कुमार का उसके चचेरे भाई परसराम के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि परसराम और उसका बेटा ब्रिजसेन आज धारदार हथियार फरसा और मिर्च पाउडर लेकर ओष कुमार के घर पहुंचे। दोनों ने वहां पहुंचते ही परिवार के सदस्यों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया और उन पर हथियार से हमला कर दिया।
यह भी पढ़े | बेरोजगारी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने बजाई घंटी.
ठाकुर ने बताया कि पुलिस को जब घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के पुलिस दल रवाना किया गया। पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है तथा शवों और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी परसराम अपराधी प्रवृत्ति का है। वह हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। परसराम तीन माह पहले ही जेल से छूटकर आया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)