बेरोजगारी की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कांग्रेस ने बजाई घंटी
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

देहरादून: बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ और इस समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव हरीश रावत और पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने पूरे प्रदेश में घंटी बजाईं. रावत ने देहरादून स्थित अपने आवास में पत्नी रेणुका और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शाम आठ बजे घंटी बजाई.

रावत ने एक वक्तव्य में कहा कि बढ़ती बेरोजगारी की तरफ कान बंद करके और आंखें मूंदे बैठी सरकार को जगाने के लिये उन्होंने कांग्रेस के अपने साथियों के साथ शंख और घंटी बजाई.

उन्होंने सोशल मीडिया पर घंटी बजाती अपनी तस्वीरें पोस्ट की हैं. पार्टी के अन्य नेताओं जैसे अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी और पार्टी प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने भी अपने अपने आवास पर घंटी और शंखनाद करके रावत का साथ दिया.