America: मां ने शिशु को गलती से ‘ओवन‘ में रखा, शिशु की मौत
newborn (img: Pixabay)

कंसास सिटी की मारियाह थॉमस पर अपने बच्चे को खतरे में डालने के आरोप लगाए गए हैं. पुलिस को शुक्रवार दोपहर को एक शिशु के सांस नहीं लेने की जानकारी मिली थी. इस घटना के संभावित कारण संबंधी अदालती बयान में कहा गया है कि बच्चे के शरीर पर जलने के निशान थे और उसे मृत घोषित कर दिया गया.

बयान में कहा गया है कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों को एक गवाह ने बताया कि मां ने ‘‘बच्चे को सुलाने के लिए पालने के बजाय गलती से ओवन में रख दिया.’’ बयान में यह नहीं बताया गया कि इस प्रकार की गलती कैसे हुई. यह भी पढ़ें : UP: जौनपुर में ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, युवती गंभीर रूप से घायल

जैक्सन काउंटी में अभियोजन पक्ष के वकील जीन पीटर्स बेकर ने एक बयान में कहा, ‘‘यह अत्यंत त्रासदीपूर्ण घटना हैं और हम एक अनमोल जीवन के खोने से दुखी हैं. हमें भरोसा है कि आपराधिक न्याय प्रणाली इस भयानक घटना को लेकर उचित कार्रवाई करेगी.’’