जरुरी जानकारी | विदेशों में गिरावट के बीच ज्यादातर तेल तिलहन कीमतों में गिरावट, मूंगफली स्थिर

नयी दिल्ली, चार दिसंबर मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में गिरावट के बीच शनिवार को मूंगफली तेल तिलहन को छोड़कर बाकी तेल तिलहन कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सरसों, सोयाबीन तेल तिलहन, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में जहां गिरावट आई वहीं निचले भाव पर बिकवाली कम रहने से मूंगफली तेल तिलहन के भाव पूर्ववत बने रहे।

शिकागो एक्सचेंज और मलेशिया एक्सचेंज में नरमी का रुख है।

बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि आयातित तेलों में बेपड़ता कारोबार होने और तेल तिलहन बाजार की रोज की घट बढ़ से तेल मिलें, तेल आयातक और खाद्यतेल व्यापारी सभी खस्ताहाल हैं। तेल व्यापरियों में ज्यादातर की आर्थिक हालत ऐसी नहीं है कि खाद्यतेलों को रोक कर रख सकें।

बैंकों का ‘लेटर आफ क्रेडिट’ (ऋण साखपत्र) बनाये रखने के लिए आयातित खाद्यतेलों की लागत से कम दाम पर बिकवाली करनी पड़ रही है। इन सब स्थितियों का असर आगे देखने को मिल सकता है। इससे आगे खाद्यतेलों का आयात भी प्रभावित होगा।

सूत्रों ने कहा कि किसानों द्वारा नीचे दाम पर मूंगफली नहीं बेचने से मूंगफली तेल तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बंद हुए। आयातित तेल के थोक दाम इस कदर सस्ते हैं कि देशी तेल तिलहन का खपना मुश्किल है। इससे आगे देश की तिलहन पैदावार भी प्रभावित हो सकती है।

सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,615-5,655 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,750-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,335-2,610 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,770 -1,865 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,770 -1,880 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,750 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,100 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,875 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,050 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,350 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 5,090-5,140 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,890-4,940 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)