जरुरी जानकारी | अत्यधिक आयात के बीच अधिकांश तेल-तिलहन कीमतें स्थिर; सोयाबीन, बिनौला तेल में गिरावट

नयी दिल्ली, 25 सितंबर अत्यधिक आयात के बीच सोमवार को तेल-तिलहन कीमतें अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुईं। वहीं बंदरगाह पर लागत से कम दाम पर थोक बिकवाली होने से सोयाबीन तेल कीमतों में गिरावट देखी गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल गिरावट का रुख है जबकि मलेशिया एक्सचेंज में मामूली सुधार है।

सूत्रों ने कहा कि देश में खाद्य तेलों का जरूरत से कहीं अधिक आयात हो चुका है। आयातक निरंतर लागत से कम दाम पर इन तेलों को बंदरगाहों पर थोक में बेच रहे हैं, जो संभवत: बैंकों का ऋण साख पत्र (लेटर आफ क्रेडिट) चलाते रहने के लिए किया जा रहा है। अंतत: इस नुकसान की भरपाई कहां से होगी यह चिंता का सबब है। सरकार के साथ-साथ खाद्य तेल संगठनों को इस स्थिति पर ध्यान देना होगा, ताकि बैंकों को नुकसान से बचाया जा सके।

सूत्रों ने कहा कि मौजूदा स्थिति देश के तिलहन किसान, तेल मिलों और उपभोक्ताओं को परेशान करने वाली है। आबादी बढ़ने के साथ खाद्य तेलों की मांग में निरंतर वृद्धि होगी और मौजूदा स्थिति को देखते हुए लगता है कि आगे हम आयात पर निर्भर होते जायेंगे जो कहीं से ठीक नहीं होगा। वर्ष 2022 में जब इंडोनेशिया ने अपने खाद्य तेल के निर्यात को रोक लगा दिया था, तो हमारे देशी तेल-तिलहनों ने ही हमें संकट से निकाला था और तब सरसों से रिफाइंड भी बनाये गये थे। इस अहम खाद्य वस्तु के लिए विदेशों पर निर्भर होने के बजाय हमें देशी तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।

सूत्रों ने कहा कि देश में अत्यधिक खाद्य तेल आयात के बीच बंदरगाहों पर आयातकों द्वारा लागत से कम दाम पर बिकवाली करने से सोयाबीन डीगम, सोयाबीन दिल्ली और सोयाबीन इंदौर तेल कीमतों में गिरावट रही। बिनौला तेल के भाव भी गिरावट दर्शाते बंद हुए।

सोमवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,475-5,525 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 7,565-7,615 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 18,225 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,665-2,950 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 10,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,710 -1,805 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,710 -1,820 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,600 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,450 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,970-5,065 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,720-4,835 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,015 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)