Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के ज्यादातर मृतकों की पहचान हुई, पड़ोसी राज्यों से भी आये थे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में मारे गए 116 लोगों में से ज्यादातर की शिनाख्त हो गयी.

Hathras Stampede - X

हाथरस (उप्र), 3 जुलाई : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को हुई भगदड़ में मारे गए 116 लोगों में से ज्यादातर की शिनाख्त हो गयी. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी गयी.

अधिकारियों ने बताया कि सत्संग में शामिल होने के लिए श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी आये थे. यह भी पढ़े : Hathras Stampede: मुख्य सेवादार और अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

अलीगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शलभ माथुर ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि हाथरस में भगदड़ की घटना में 116 लोगों की मौत हुई है.

Share Now

\