जरुरी जानकारी | उद्यम पोर्टल पर जुलाई से अब तक तीन लाख से अधिक एमएसएमई ने कराया पंजीकरण

नयी दिल्ली, 25 अगस्त ‘उद्यम’ पोर्टल पर करीब दो महीने में तीन लाख से अधिक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) ने पंजीकरण कराया है। एमएसएमई के पंजीकरण के लिए सरकार ने जुलाई में यह नयी व्यवस्था शुरू की थी।

एमएसएमई सचिव ए. के. शर्मा ने मंगलवार को कहा, ‘‘ जुलाई और अगस्त में तीन लाख से अधिक एमएसएमई ने पंजीकरण कराया है। अब यह और तेज हो रहा है।’’

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: इस सरकारी पेंशन स्कीम में आप भी कर सकते है निवेश, बुढ़ापे में नहीं होगी पैसे की किल्लत.

शर्मा ने लोगों को चेतावनी दी कि सरकार की इस वेबसाइट पर पंजीकरण पूर्णतया ‘नि:शुल्क’ है। इसलिए लोगों को किसी भी फर्जी वेबसाइट के बहकावे में आने से बचने की सलाह दी जाती है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखने में आया है कि बाजार में बहुत सी फर्जी वेबसाइट आ गयी हैं जो पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने का दावा करती हैं। मैं लोगों को ऐसी वेबसाइट से सावधान रहने की सलाह देता हूं।’’

यह भी पढ़े | Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 12 की शूटिंग की शुरू, सेट से फोटो की शेयर.

शर्मा ने कहा कि ‘फंड्स ऑफ फंड्स’ योजना को जल्दी ही पेश किया जाएगा। ‘हम इस योजना पर काम कर रहे हैं और अधिकांश औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है। बहुत जल्द हम इसे बाजार में लेकर जाएंगे जहां निजी इक्विटी कोष और नए उद्यमों में पूंजी लगाने वाले निवेशकों को आमंत्रित करेंगे।’’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मई में एमएसएमई के लिए 50,000 करोड़ रुपये का ‘फंड्स ऑफ फंड्स’ बनाने की घोषणा की थी। यह एक तरह का इक्विटी निवेश कोष होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)