मुंबई, पांच अप्रैल कोविड-19 महामारी का प्रभाव कम होने और कार्यालयों के दोबारा खुलने से प्रतिभाओं की मांग बढ़ने के बीच 54 प्रतिशत नियोक्ताओं ने मौजूदा तिमाही में भर्तियां करने की मंशा जताई है।
वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए टीमलीज सर्विसेज की तरफ से तैयार ‘रोजगार दृष्टिकोण रिपोर्ट’ के अनुसार इस तिमाही में नियुक्ति संबंधी गतिविधियों में वृद्धि हो रही है।
इस रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल-जून तिमाही में 54 प्रतिशत नियोक्ताओं ने नियुक्ति करने की इच्छा जताई है जो जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है।
टीमलीज की सह-संस्थापक एवं कार्यकारी उपाध्यक्ष ऋतुपर्णा चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘कर्मचारियों के फिर से कार्यालयों में लौटने और सकारात्मक आर्थिक वृद्धि अनुमान के साथ सभी क्षेत्रों में प्रतिभाशाली लोगों की मांग बढ़ रही है।’’
उन्होंने कहा कि नियुक्ति की मंशा में कुल वृद्धि नरम रह सकती है लेकिन 14 से अधिक क्षेत्रों में दस प्रतिशत से अधिक वृद्धि की उम्मीद है। यह दर्शाता है कि सुस्त या नरम दृष्टिकोण जल्द ही कम हो जाएगा और कार्यबल बढ़ाने की जरुरत बढ़ेगी।
यह रिपोर्ट देश के 21 क्षेत्रों में सक्रिय 796 छोटी, मध्यम और बड़ी आकार की कंपनियों के बीच कराए गए सर्वेक्षण पर आधारित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)