WBBSE Exam Result 2025: पश्चिम बंगाल में दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 86 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी पास हुए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने शुक्रवार सुबह 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें 9,69,425 विद्यार्थियों में से 86.57 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए।

(Photo Credits ANI)

कोलकाता, 2 मई : पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) ने शुक्रवार सुबह 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जिसमें 9,69,425 विद्यार्थियों में से 86.57 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए. डब्ल्यूबीबीएसई के अध्यक्ष रामानुज गांगुली ने यहां संवाददाताओं को बताया कि सफल परीक्षार्थियों के उच्चतम प्रतिशत वाले शीर्ष तीन जिलों में पूर्व मेदिनीपुर, कलिम्पोंग और कोलकाता शामिल हैं. शीर्ष 10 पर 66 विद्यार्थी हैं.

उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल के अदृत सरकार ने 696 अंक (99.43 प्रतिशत) के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. अनुभव विश्वास और सौम्य पाल 694 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. विश्वास मालदा के विवेकानंद विद्यामंदिर का छात्र है, जबकि पाल ने बांकुड़ा के विष्णुपुर हाई स्कूल से पढ़ाई की. डब्ल्यूबीबीएसई ने कहा कि बांकुड़ा के कोतुलपुर सरोजवासिनी स्कूल की इशानी चक्रवर्ती ने 693 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. चक्रवर्ती इस साल की दसवीं की परीक्षा में बालिकाओं में शीर्ष पर रहीं. यह भी पढ़ें : कांग्रेस, सपा और राजद मचा रहे जाति जनगणना का श्रेय लेने का झूठमूठ का हल्ला: केशव प्रसाद मौर्य

अदृत ने संवाददाताओं से कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए उसने प्रतिदिन आठ-नौ घंटे पढ़ाई की. उसने कहा, ‘‘मेरा जब मन होता था मैं तभी पढ़ाई करता था. मैं दिन में औसतन आठ से नौ घंटे पढ़ाई करता था.’’ अदृत ने कहा कि वह 12वीं कक्षा के बाद भविष्य में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहता है. कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 10 से 22 फरवरी तक आयोजित की गई थी.

Share Now

\