Coronavirus: हैदराबाद में 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने प्रमुख दवा कंपनियों का दौरा किया
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

हैदराबाद/नयी दिल्ली, 9 दिसंबर: हैदराबाद (Hyderabad) में बुधवार को 60 से अधिक विदेशी राजदूतों ने वहां स्थित दो प्रमुख दवा कंपनियों 'भारत बायोटेक' (Bharat Biotech) और 'बायोलोजिकल-ई' (Biological E) का दौरा किया, जहां उन्हें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत द्वारा विकसित किए जा रहे टीका कार्यक्रम से अवगत कराया गया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (Anurag Shrivaastav) ने ट्वीट किया, '' 60 से अधिक मिशन प्रमुखों के लिए हैदराबाद स्थित दवा कंपनियों भारत बायोटेक और बायोलोजिकल-ई के अनुसंधान एवं उत्पादन इकाईयों के दौरे का प्रबंध किया गया.''

सूत्रों ने बताया कि भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ कृष्णा एल्ला (Dr. Krishna Ella) ने विदेशी राजदूतों को भारत में टीका उत्पादन से संबंधित विभिन्न पहलुओं का प्रस्तुतिकरण दिया. उन्होंने कहा कि प्रस्तुति के दौरान राजदूतों को अवगत कराया गया कि विश्व के 33 फीसदी टीके का उत्पादन हैदराबाद में जीनोम वैली में होता है.

यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccine Update: भारत बायोटेक की Covaxin को तीसरे चरण के ट्रायल की मिली अनुमति.

अधिकारियों के मुताबिक, हैदराबाद में राजदूतों का यह दौरा विदेश मंत्रालय द्वारा भारत में कोविड-19 टीका विकास कार्यक्रम की पहल से अवगत कराने के तहत आयोजित किया गया और इसी कड़ी में उन्हें शहरों की अन्य दवा कंपनियों का भी दौरा कराया जाएगा.