Pilgrimage to Amarnaath: अमरनाथ यात्रा के लिए 4,600 से अधिक तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से रवाना हुए

भारी बारिश के बीच, बुधवार को तड़के अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Credit -Wikimedia commons

जम्मू, 10 जुलाई : भारी बारिश के बीच, बुधवार को तड़के अमरनाथ यात्रा में शामिल होने के लिए 4,600 से अधिक तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह तीर्थयात्रियों का 13वां जत्था है जो यहां भगवती नगर आधार शिविर से कश्मीर के बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों के लिए रवाना हुआ.

अधिकारियों ने बताया कि 4,627 तीर्थयात्रियों का जत्था 185 वाहनों में सवार होकर ‘‘बम बम भोले’’ के नारों के बीच तड़के करीब तीन बजे रवाना हुआ और सीआरपीएफ की एक टुकड़ी ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की. अधिकारियों के मुताबिक, 95 वाहनों में सवार 2,773 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए 48 किलोमीटर लंबा पारंपरिक पहलगाम मार्ग चुना है जबकि 90 वाहनों में सवार 1,854 तीर्थयात्री अपेक्षाकृत छोटे (14 किलोमीटर के) लेकिन कठिन बालटाल मार्ग से गुफा मंदिर जाएंगे. यह भी पढ़ें : PM Modi’s Austria Visit: ऑस्ट्रिया में ‘वंदे मातरम’ की धुन पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 28 जून को अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी. तब से अब तक कुल 72,325 तीर्थयात्री जम्मू आधार शिविर से घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं. कश्मीर के दो आधार शिविर से 52 दिवसीय यात्रा औपचारिक रूप से 29 जून को शुरू हुई थी और इसका समापन 19 अगस्त को होगा. पिछले साल 4.5 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे.

Share Now

\