पाकिस्तान में कोरोना वायरस से कोहराम, कुल 1.48 लाख संक्रमित, सैकड़ों की गई जान
मास्क/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 4,443 नये मामले सामने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 1,48,919 हो गए हैं जबकि 111 और लोगों की कोविड-19 से मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,839 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,015 जांच की गई। देश में कोविड-19 के लिए अब तक कुल 9,22,665 जांच हुई हैं. संक्रमण के कुल 1,48,919 मामलों में से पंजाब में 55,878 मामले, सिंध में 55,581, खैबर पख्तूनख्वा में 18,472, इस्लामाबाद में 8,857, बलोचिस्तान में 8,327, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,143 और पाक के कब्जे वाले कश्मीर में 663 मामले हैं. पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के दोनों कर्मियों को छोड़ा

मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 111 और लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 2,839 हो गई है और 56,390 अन्य लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.

अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस संसाधन केंद्र के मुताबिक, वायरस ने दुनिया भर में 88,00,000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और 4,35,000 से अधिक लोगों की जान ली है.