देश की खबरें | 15-18 आयु वर्ग में 40 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली

नयी दिल्ली, तीन जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सोमवार को 15 से 18 आयु वर्ग में टीकाकरण अभियान के पहले दिन 40 लाख से अधिक किशोरों ने कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक ली।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बहुत बढ़िया युवा भारत। बच्चों के टीकाकरण अभियान के पहले दिन रात आठ बजे तक 15-18 आयु वर्ग के 40 लाख से अधिक बच्चों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिली। यह भारत के टीकाकरण अभियान के शीर्ष में एक और उपलब्धि है।’’

इस श्रेणी के लिए एक जनवरी को टीकाकरण शुरू होने के बाद रात साढ़े आठ बजे तक कोविन पोर्टल पर 51 लाख से अधिक किशोरों ने पंजीकरण कराया।

इससे पहले मांडविया सोमवार दोपहर को आरएमएल अस्पताल में बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण स्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां कुछ लाभार्थियों से बातचीत भी की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आरएमएल अस्पताल गया और 15-18 आयु वर्ग में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान का जायजा लिया तथा बच्चों से बातचीत की और उनसे अपने दोस्तों को टीके की खुराक लेने के लिए प्रेरित करने को कहा।’’

को-विन प्रमुख और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ डॉ. आर एस शर्मा ने कहा, ‘‘हमें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बच्चे टीके की खुराक लेने के लिए आगे आ रहे हैं और आज आयी संख्या बहुत उल्लेखनीय है।’’

उन्होंने बताया कि 15-18 आयु वर्ग के बच्चे अपना अकाउंट बना सकते हैं या कोविन पर अपने माता-पिता के अकाउंट से पंजीकरण करा सकते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हाल में जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, 15-18 आयु वर्ग में बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन है। इस श्रेणी के लाभार्थियों के लिए पंजीकरण शनिवार को शुरू हो गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)