देश की खबरें | केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 हजार से अधिक नये मामले

तिरूवनंतपुरम, एक मई केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 35,636 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 15.69 लाख से अधिक हो गयी है। नये संक्रमितों में 81 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं ।

राज्य में इस दौरान कुल 15,493 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं । प्रदेश में नये मामले सामने आने के बाद शनिवार को संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 15,69,620 हो गयी जिसमें 5,356 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 12,77,294 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश में अभी 3,23,828 मरीजों का उपचार चल रहा है।

पिछले 24 घंटे में 1,46,474 नमूनों की जांच की गयी और यहां संक्रमण दर 24.33 प्रतिशत है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 48 लोगों की मौत हो चुकी है जिसके बाद यहां मरने वालों की संख्या 5,356 पर पहुंच गयी है।

नये संक्रमितों में 81 स्वास्थ्यकर्मी हैं जबकि 223 प्रदेश के बाहर से आये हैं ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)