Corona Cases in India: देश में कोविड से मरने वालों का आकड़ा अचानक बढ़ा, 24 घंटे में 959 मरीजों ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 9 हजार 918 नए केस सामने आए हैं. वहीं 959 कोविड मरीजों की मौत हो गई है.

(Photo Credit : Pixabay)

नई दिल्ली, 31 जनवरी: भारत में एक दिन में 2,09,918 लोगों के कोरोना वायरस  (Corona Cases) से संक्रमित पाए जाने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.13 करोड़ से अधिक हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में  959 मरीजों की मौत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है. Covid Cases in Delhi: 24 घंटे में कोरोना के 3674 नए मामले, 30 मरीजों की हुई मौत, जानें नए वेरिएंट पर क्या बोले डॉक्टर

सुबह आठ बजे जारि किए गए आकंड़ों के मुताबिक, 24 घंटे के दौरान 959 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 4,95,050 हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में एक्टिव रोगियों की संख्या में 53,669 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,31,268 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है. संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गयी है.

मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.75 प्रतिशत रही. आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,89,76,122 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,13,02,440 हो गई है. इस बीच, भारत में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 166.03 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\