नयी दिल्ली, पांच मई भारत में अब तक कोविड रोधी टीके की 16,24,30,828 से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार रात आठ बजे की अपनी अंतरिम रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के दौरान बुधवार को 18,90,346 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।
मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 12 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के 2,30,305 लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई। इसके साथ ही इस आयुवर्ग के 9,02,731 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
मंत्रालय के मुताबिक, 94,79,901 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली खुराक लगाई गई है जबकि 63,52,975 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी खुराक लगवाई है। इसी तरह, अग्रिम पंक्ति के 1,36,49,661 कर्मियों ने टीके के पहली खुराक ली है जबकि 74,12,888 ने दूसरी खुराक लगवाई है।
आंकड़ों के अनुसार, 45-60 वर्ष आयुवर्ग में 5,37,95,272 और 48,29,091 लोगों ने टीके की क्रमश: पहली और दूसरी खुराक लगवाई है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5,31,09,064 और 1,28,99,245 लाभार्थियों ने क्रमश: टीके की पहली और दूसरी खुराक ली है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)