देश की खबरें | आंध्र प्रदेश में लगातार चौथे दिन कोविड-19 के 10000 से अधिक नये मरीज आये सामने

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि जारी है और शनिवार को लगातार चौथे दिन इस महामारी के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आए।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अमरावती, 29 अगस्त आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में तीव्र वृद्धि जारी है और शनिवार को लगातार चौथे दिन इस महामारी के 10,000 से अधिक नये मामले सामने आए।

शनिवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10,548 मरीज सामने आने के बाद राज्य में कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 4,14,164 हो गयी है।

यह भी पढ़े | Unlock 4 Guidelines: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, मेट्रो ट्रेन, ओपन थियेटर्स, अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, धार्मिक आयोजनों को मंजूरी- यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

सरकार के ताजा बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 8,976 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 82 मरीजों ने अपनी जान गंवायी।

राज्य में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,12,687 पहुंच गयी है जबकि अब तक 3,796 लोगों की मृत्यु हो गयी है।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित.

बुलेटिन के मुताबिक राज्य में इस समय 97,681 रोगी उपचाररत हैं।

आंध्रप्रदेश में संक्रमण की दर और बढ़कर 11.49 फीसद हो गयी है । प्रति दस लाख पर 67,478 परीक्षण होने की दर से 36,03,345 जांच की गयी हैं।

पिछले तीन दिनों से पूर्वी गोदावरी जिले में 1000 से अधिक नये मामले सामने आते ही जा रहे हैं और एसपीएस नेल्लोर में भी यही हाल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\