मुंबई, सात अप्रैल मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,428 मामले सामने आए और 23 और लोगों की इसकी वजह से मौत हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,82,760 और मृतक संख्या 11,851 पर पहुंच गई है।
यह लगातार दूसरा दिन है जब शहर में संक्रमण के 10,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस महीने में यह तीसरी बार है जब मामले 10 हजार के आंकड़े को पार कर गए हैं।
मंगलवार को, देश की वित्तीय राजधानी में कोविड-19 के 10,030 नये मामले दर्ज किए गए थे और 31 लोगों की मौत हो गई जबकि रविवार को यहां वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से सर्वाधिक 11,163 मामले दर्ज किए गए थे।
बीएमसी के डेटा के मुताबिक मुंबई में 81,886 लोग अब भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।
आज कुल 51,263 कोविड-19 जांचें की गईं जिसके बाद शहर में कुल 44,05,238 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
महानगरपालिका के मुताबिक, 6,007 मरीजों को आज अस्पताल से छुट्टी दी गई जिसके बाद स्वस्थ होने वालों की संख्या 3,88,011 हो गई है।
मुंबई में कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की दर घटकर 80 प्रतिशत हो गई है जबकि संक्रमण की कुल दर बढ़कर 1.91 प्रतिशत हो गई है तथा अब 35 दिन में संक्रमण के मामले दोगुना हो रहे हैं।
शहर में 72 निषिद्ध क्षेत्र हैं जहां 789 इमारतों को सील कर दिया गया है।
वहीं बीएमसी ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कोरोना वायरस के चलते लगाई गई पाबंदियां जारी रहने के दौरान भोजन एवं आवश्यक सामान की आपूर्तियों की ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं के माध्यम से हफ्ते के सभी दिन होम डिलिवरी की अनुमति दी।
महानगरपालिका ने सप्ताहंत लॉकडाउन के दौरान सड़क किनारे लगने वाले भोजन के ठेलों को पार्सल देने और खान पैक कराकर ले जाने की अनुमति भी दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)