संपत्ति के दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के लिए 15 जनवरी को और विशेष शिविर लगाए जाएंगे: CM भगवंत मान
Bhagwant Mann

चंडीगढ़, 7 जनवरी : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार संपत्तियों के दाखिल-खारिज के लंबित मामलों के निपटारे के लिए 15 जनवरी को और भी विशेष शिविर लगाएगी. राज्य में शनिवार को इस तरह के शिविरों का आयोजन किया गया था, जिसके एक दिन बाद उन्होंने यह बात कही. ‘दाखिल खारिज’ नए संपत्ति मालिक के नाम पर 'मालिकाना हक' स्थानांतरित करने की प्रक्रिया है.

मान ने यहां एक बयान में कहा, ''शनिवार को आयोजित शिविरों को आम जनता से जबरदस्त समर्थन मिला. राज्य की सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में आयोजित इन शिविरों से लोगों को काफी फायदा हुआ. इन शिविरों ने दाखिल-खारिज के लंबित मामलों का समाधान सुनिश्चित करके लोगों को बड़ी राहत दी.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि इन शिविरों में दाखिल-खारिज के 31 हजार से अधिक लंबित मामलों को हल किया गया. यह भी पढ़ें : Tamilnadu Heavy Rain: तमिलनाडु के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भारी बारिश की संभावना

उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि इस तरह के शिविर लगाकर एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में लंबित मामलों का निपटारा किया गया. मान ने कहा कि 15 जनवरी को राज्य भर में इसी तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि लंबित मामलों का निपटारा किया जा सके.