देश की खबरें | अधिक निगरानी और संपर्कों का पता लगाएः योगी आदित्यनाथ
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की संक्रमण दर को पांच फीसदी से नीचे रखने और मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को अधिक निगरानी और संपर्कों का पता लगाने के निर्देश दिए।
लखनऊ, 27 सितंबर उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की संक्रमण दर को पांच फीसदी से नीचे रखने और मृत्यु दर को एक प्रतिशत से कम रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों को अधिक निगरानी और संपर्कों का पता लगाने के निर्देश दिए।
आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उच्च जोखिम वाले समूहों में अधिक जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि ये संयुक्त प्रयास कोविड-19 की मृत्यु दर को कम रखने और संक्रमण के प्रसार को रोकने का एक मात्र रास्ता हैं।
प्रदेश सरकार ने यहां जारी एक बयान में कहा कि मुख्यमंत्री ने ये निर्देश प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा करते हुए दिए। आदित्यनाथ ने खासकर उन 16 जिलों में स्थिति की समीक्षा की जहां एक हफ्ते के अंदर 100 से ज्यादा मामले आए हैं।
यह भी पढ़े | Punjab: पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा- किसानों के हितों की रक्षा के लिए सभी विकल्पों को खंगाल रहा हूं.
उन्होंने कहा कि जांच करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। एक तिहाई जांच आरटी-पीसीआर से होनी चाहिए और शेष रैपिड एंटीजन पद्धति से।
आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ में जांच में वृद्धि की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे निषिद्ध क्षेत्र बनाने चाहिए और ये क्षेत्र पहले बनाए गए निषिद्ध क्षेत्रों से अधिक असरदार होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)