GG-W vs UPW, WPL 2024: गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को दिया 153 रन का लक्ष्य, कप्तान बेथ मूनी ने खेली अर्धशतकीय पारी

कप्तान बेथ मूनी के नाबाद अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां यूपी वारियर्स के खिलाफ आठ विकेट पर 152 रन बनाए.

GG-W vs UPW-W (Photo Credit: @wplt20)

GG-W vs UPW, WPL 2024: नयी दिल्ली, 11 मार्च कप्तान बेथ मूनी के नाबाद अर्धशतक से गुजरात टाइटंस ने महिला प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां यूपी वारियर्स के खिलाफ आठ विकेट पर 152 रन बनाए. मूनी ने 52 गेंद में 10 चौकों और एक छक्के से नाबाद 74 रन की पारी खेलने के अलावा लॉरा वोलवार्ट (43) के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों के अलावा टीम की कोई अन्य बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाईं और 20 रन तक भी नहीं पहुंची. यूपी वारियर्स की ओर से सोफी एक्लेस्टोन ने 38 रन देकर तीन जबकि दीप्ति शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए. मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद लॉरा वोलवार्ट ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. यह भी पढ़ें: यूपी वारियर्स के खिलाफ WPL मैच में बेथ मूनी ने ठोकीं अर्धशतक, गुजरात जायंट्स के लिए खेली कप्तानी पारी

लॉरा ने चामरी अटापट्टू जबकि मूनी ने साइमा ठाकोर पर चौके से खाता खोला। लॉरा ने सामरा के ओवर में तीन चौके जड़ने के अलावा अंजलि सरवानी और ग्रेस हैरिस पर भी दो-दो चौके मारे। उन्होंने राजेश्वरी गायवाड़ पर पारी का पहला छक्का जड़कर पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 53 रन तक पहुंचाया. लॉरा हालांकि बाएं हाथ की स्पिनर एकलेस्टोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में एलिसा हीली के हाथों स्टंप हो गईं.

चामरी ने अगले ओवर में डायलन हेमलता (02) को विकेटकीपर एलिसा के हाथों कैच कराके गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 65 रन किया. दीप्ति शर्मा ने फोएबे लिचफील्ड (04) को एकलेस्टोन के हाथों कैच कराके गुजरात को तीसरा झटका दिया. मूनी ने एकलेस्टोन के ओवर में छक्का और चौका मारा. एशलेग गार्डनर (15) ने राजेश्वरी पर छक्का जड़ा लेकिन उन्हीं की गेंद पर दीप्ति को कैच दे बैठीं. दीप्ति ने भारती फुलमाली (01) को एलिसा के हाथों कैच कराके गुजरात का स्कोर पांच विकेट पर 105 रन किया.

कैथरीन ब्राइस (11) ने राजेश्वरी और चामरी पर चौके मारे लेकिन एकलेस्टोन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. इसी ओवर में तनुजा कंवर (01) भी बोल्ड हो गईं. मूनी ने दीप्ति पर लगातार दो चौकों के साथ 42 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्हें हालांकि लगातार ओवरों में जीवनदान भी मिले. मूनी ने अंतिम ओवर में एकलेस्टोन पर पांच चौकों के साथ पारी का अंत किया। गुजरात की टीम अंतिम दो ओवर में 32 रन जोड़ने में सफल रही.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Key Players To Watch Out: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, इन धुरंधरों खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\