Weather Update: राजस्थान में मानसून जोरों पर, कई जगह भारी बारिश
तटीय बांग्लादेश व सटे हुए पश्चिम बंगाल के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून ने जोर पकड़ लिया है और राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है.
जयपुर, 31 जुलाई : तटीय बांग्लादेश व सटे हुए पश्चिम बंगाल (West Bengal) के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण दक्षिण पश्चिम मानसून ने जोर पकड़ लिया है और राजस्थान में अच्छी बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले चौबीस घंटे में राज्य के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है. विभाग ने अगले चौबीस घंटों में कई जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 'रेड अलर्ट जारी' किया है.
उसके अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजस्थान के करौली, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, अलवर, झुंझुनूं, चुरू व हनुमानगढ़ जिलों में भारी वर्षा दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश श्रीमहावीरजी (करौली) में 268 मिमी दर्ज की गई है. इसी तरह चुरू के राजगढ़ में 135 मिमी, भरतपुर के उच्चैन में 114 मिमी, दौसा के महवा में 104 मिमी, अलवर के नीमराणा में 99 मिमी, झुंझुनू के पिलानी में 87.3 मिमी और हनुमानगढ़ के भादरा में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई. यह भी पढ़ें : तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने अपनी ही पार्टी के अन्य विधायक को ‘हड्डियां तोड़ने की’ धमकी दी
मौसम विभाग ने शनिवार को बारां, झाालवाड़ जिलों में एक दो स्थानों पर अति भारी से अत्यंत भारी बारिश (115.6 मिमी से अधिक) होने की चेतावनी देते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. वहीं जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा व बारां जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश (64.5 से 115.6 मिमी) की संभावना को लेकर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. इसी तरह करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर व पाली जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश (15.6 से 64.5 मिमी) होने की चेतावनी 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है.