Monsoon 2021 Date: केरल में एक जून को मॉनसून के आगमन की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मॉनसून का अपने सामान्य समय पर एक जून के करीब आगमन होगा.

मानसून | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

नयी दिल्ली, 6 मई : भारत मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में मॉनसून का अपने सामान्य समय पर एक जून के करीब आगमन होगा. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय में सचिव एम राजीवन ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया. उन्होंने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 15 मई को आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान जारी करेगा.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मॉनसून 2021 अपडेट : भारत मौसम विज्ञान विभाग के विस्तृत पूर्वानुमान के अनुसार केरल में एक जून के करीब मॉनसून का आगमन होगा. यह आरंभिक पूर्वानुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का आधिकारिक मॉनसून पूर्वानुमान 15 मई को और बारिश से संबंधी पूर्वानुमान 31 मई को जारी होगा.’’ यह भी पढ़ें : जेल आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के इस साल सामान्य रहने के आसार हैं. देश में 75 प्रतिशत बारिश दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण होती है. दीर्घावधि के हिसाब से औसत बारिश 98 प्रतिशत तक होगी और इसमें पांच प्रतिशत की कमी-वृद्धि हो सकती है.

Share Now

\