GT vs SRH, IPL 2024, Match 12: सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को दिया 163 रनों का लक्ष्य, मोहित शर्मा ने चटकाए 3 विकेट
गुजरात टाइटंस (Photo Credits: Twitter)

अहमदाबाद: अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने डैथ ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन किया जबकि अफगानिस्तान के स्पिनरों राशिद खान और नूर अहमद ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की जिसके दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया. GT vs SRH, IPL 2024, Match 12 Live Score Update: गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 162 रनों पर रोका, मोहित शर्मा ने की घातक गेंदबाजी

पिछले मैच में 277 रन बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले सनराजइर्स ने पावरप्ले के भीतर एक विकेट खोकर 56 रन बनाये लेकिन उसके बाद अफगानिस्तान के स्पिनरों ने बीच के ओवरों में खुलकर खेलने नहीं दिया. नूर ने 32 रन देकर और राशिद ने 33 रन देकर एक एक विकेट लिया.

नूर ने फॉर्म में चल रहे सनराजइर्स के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (19) को सस्ते में आउट किया जबकि राशिद ने हेनरिच क्लासेन (24) को पवेलियन भेजा. राशिद ने डाइव करके एडेन मार्कराम का कैच भी लपका. उन्होंने आखिरी पांच ओवर में पांच विकेट सिर्फ 40 रन के भीतर गंवा दिये.

मोहित ने डैथ ओवरों में शाहबाज अहमद (22) और वॉशिंगटन सुंदर (0) को लगातार दो गेंदों पर आउट किया. उन्होंने चार ओवरों में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. पिछले मैच में तेजी से रन बनाने के बाद सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. ट्रेविस हेड ने अच्छे स्ट्रोक्स लगाये लेकिन मयंक अग्रवाल (16) सहज नहीं दिखे जिन्हें अजमतुल्लाह उमरजई ने पवेलियन भेजा.

पिछले मैच के नायक अभिषेक शर्मा ने राशिद को दो छक्के लगाये लेकिन कलाई के स्पिनर नूर ने सनराइजर्स की रनगति पर अंकुश लगाया. हेड उनकी गेंद पर चकमा खाकर बोल्ड हो गए. इस बीच राशिद ने दूसरे ओवर में सिर्फ चार रन दिये.

शुभमन गिल ने दसवें ओवर में मोहित को गेंद सौंपने का शानदार फैसला लिया. मोहित ने क्रीज पर जम चुके अभिषेक (29) को आउट किया. इस बीच क्लासेन ने नूर को उनके आखिरी ओवर में दो चौके जड़े. राशिद ने 14वें ओवर में क्लासेन को आउट करके फिर सनराइजर्स पर दबाव बनाया. अगले ओवर में राशिद ने डाइव लगाकर डीप में मार्कराम (17) का कैच लपका.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)