भ्रष्टाचार पर PM मोदी का कांग्रेस पर तंज, जब देश में कांग्रेस है तो ‘Money Heist’कथा की जरूरत किसे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया.

PM Modi (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कांग्रेस सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरिज का हवाला दिया. प्रधानमंत्री की यह प्रतिक्रिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किए गए उस वीडियो के जवाब में आई है, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ साहू की तस्वीरें और झारखंड के सांसद से जुड़े परिसरों पर आयकर छापे के दौरान बरामद नकदी के ढेर दिखाई दे रहे है. वीडियो में राहुल गांधी को नोटों के ढेर पर लेटे दिखाया गया है.

भाजपा ने वीडियो के साथ लिखा ‘कांग्रेस प्रस्तुत करती है मनी हाइस्ट’ जबकि पृष्ठभूमि में क्राइम सीरिज का लोकप्रिय शीर्षक गीत बज रहा है. ‘मनी हाइस्ट’ एक स्पेनिश ड्रामा सीरिज है जिसकी कहानी के केंद्र में डकैती है. प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘भारत में ‘मनी हाइस्ट’ कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस की डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं.’’ यह भी पढ़ें: PM Modi and CM Mamta Meeting: ‘पीएम मोदी और सीएम ममता के बीच 20 दिसंबर को बैठक होने की संभावना’

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया था कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य साहू के परिवार के स्वामित्व वाली ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी में 351 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है और यह देश में किसी भी जांच एजेंसी द्वारा एक कार्रवाई में अब तक की सबसे अधिक बरामदगी है.

इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने साहू के घर से मिली करोड़ों की नकदी को लेकर एक पोस्ट की थी. उन्होंने एक खबर साझा करते हुए पोस्ट में कहा था, ‘‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें.. जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.”

Share Now

\