अमरोहा (उप्र), 29 मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में अराजकता और भ्रष्टाचार का माहौल था , लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद सभी चीजों में सुधार हुआ और आज पूरे देश में उनके कार्यों की ‘गारंटी’ की गूंज सुनाई देती है।
वह आज यहां आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के पहले अमरोहा से दिल्ली की दूरी तय करने में पांच से छह घंटे लगते थे, वहीं आज यह दूरी केवल दो घंटे की रह गई है और यह सब सब पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की वजह से हो पाया है।
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की ‘गारंटी’ की गूंज सुनाई दे रही है।
सम्मेलन में उन्होंने प्रबुद्धजनों से पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के पक्ष में मतदान की अपील की।
उन्होंने कहा कि वोट सही दिशा और सही पार्टी के पास जाता है तो आस्था का भी सम्मान होता है और यही वजह है कि 500 वर्षों का इंतजार अयोध्या धाम में समाप्त हुआ तथा रामलला अपने नव्य, दिव्य एवं भव्य मंदिर में विराजमान हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)