प्रधानमंत्री मोदी, शीर्ष भाजपा नेता, उद्योगपति, संत हिस्सा लेंगे योगी आदित्थनाथ के शपथग्रहण समारोह में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , शीर्ष भाजपा नेता, उद्योगपति, संत शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के विशाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे.
लखनऊ, 24 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , शीर्ष भाजपा नेता, उद्योगपति, संत शुक्रवार को दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के विशाल शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में पहुंचेंगे. रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और देश के 60 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया. यहां 'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम' में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शपथ दिलाएंगी. इस समारोह को भव्य स्वरूप देने के लिए पिछले कई दिनों से जोर शोर से तैयारी चल रही है.
'भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम' को जाने वाली सड़कों को रोशनी से सजाया गया है . मुख्य सड़क पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं आदित्यनाथ के कटआउट लगाये गये हैं. भाजपा नीत गठबंधन ने हाल के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 403 में से 273 सीटें जीतीं. मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) की अगुवाई वाले गठबंधन को 125 सीटें मिलीं. भाजपा प्रदेश महामंत्री जे पी एस राठौर ने बताया, “गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण पार्टी और राज्य सरकार दोनों स्तरों पर भेजा जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह में सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया है. यह भी पढ़ें : Birbhum Violence: बीरभूम हिंसा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी, मुसलमानों को अपने पैदल सैनिकों के रूप में इस्तेमाल कर रही सरकार
राज्य में विपक्षी नेताओं को भी न्योता भेजा गया है.” योगी ने व्यक्तिगत रूप से अयोध्या, मथुरा और वाराणसी के लोगों सहित 50 से अधिक संतों को निमंत्रण भेजा है. विश्व हिंदू परिषद के राज्य स्तरीय पदाधिकारी दिनेश शंकर ने 'पीटीआई-' को बताया, “श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्यों के साथ प्रमुख संतों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है.’’