Corona Vaccine Update: पीएम मोदी कोरोना वैक्सीन विकसित कर रही जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डी से सोमवार को करेंगे चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा कि तीन टीमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज से हैं. पीएमओ ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 का टीका विकसित करने में शामिल तीन टीमों से कल, 30 नवंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे.
जिन टीमों से वह बात करेंगे उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ रेड्डीज शामिल हैं. मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की यात्रा की थी. उन्होंने इन शहरों में कोरोना वायरस टीके के विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की समीक्षा की थी. यह भी पढ़े: PM Modi ने अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे की लैबों में बन रही कोरोना वैक्सीन का लिया जायजा, कहा- इस लड़ाई में पड़ोसी देशों की भी करेंगे मदद
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर दूसरे अन्य देशों की तरह भारत भी परेशान हैं. भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ते हुए 1 करोड़ के नज़दीक पहुंचता दिख रहा है. शनिवार 29 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक भारत में कुल 93,92,919 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1,36,696 मरीजों की मौत हुई है. राहत की बात है कि 88,02,267 मरीज बीमारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. देश में इस समय कुल 4,53,956 एक्टिव मामले हैं, जो कुल केस लोड का 4.83 प्रतिशत है. देश में मरीजों की रिकवरी रेट 93.71 प्रतिशत दर्ज की गई है.