जयपुर, आठ मई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक बयान पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि वे बताएं कि पहले 'नोटों से भरे बोरे' किनके यहां खाली होते थे ।
इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लम्बे समय से सत्य के साथ संघर्ष कर रहे हैं और अंतिम विजय सत्य की होती है।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने एक चुनावी रैली में राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने (राहुल) अपने हमलों में अडाणी और अंबानी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया है और क्या उन्हें इसके बदले में इन उद्योगपतियों से पैसा मिला है।
गहलोत ने 'एक्स' पर लिखा, 'चलो यह खुलासा तो प्रधानमंत्री जी ने बेबाकी से कर ही दिया कि अदाणी-अंबानी के पास अकूत कालाधन मौजूद है जिस पर हाथ डालने की हिम्मत वे 10 साल में नहीं कर पाये।'
उन्होंने लिखा, 'अब मोदी जी को ये भी बता देना चाहिए कि आज के पहले नोटों से भरे बोरे और टेम्पो किनके यहां खाली होते थे ।'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'राहुल गांधी लम्बे समय से सत्य के साथ संघर्ष कर रहे हैं। अंतिम विजय सत्य की होती है। 4 जून को न्याय एवं सत्य की विजय होगी।'
चार जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)