Close
Search

देश की खबरें | मोदी ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों पर जोर दिया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को परिवहन क्षेत्र में तमिलनाडु में करीब 5,000 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई की आधारशिला रखी। इनमें चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करना शामिल है।

एजेंसी न्यूज Bhasha|
देश की खबरें | मोदी ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों पर जोर दिया

चेन्नई, आठ अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को परिवहन क्षेत्र में तमिलनाडु में करीब 5,000 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई की आधारशिला रखी। इनमें चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करना शामिल है।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों का उल्लेख किया और इस संबंध में विभिन्न योजनाओं को याद किया। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार पर अपने राज्यों के लिए और परियोजनाएं तथा निधि आवंटित करने पर जोर दिया।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में क्रांति देख रहा है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत तभी स0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A5%81+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B8+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%8F+%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0+%E0%A4%95%E0%A5%87+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%82+%E0%A4%AA%E0%A4%B0+%E0%A4%9C%E0%A5%8B%E0%A4%B0+%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fmodi-stresses-on-centres-efforts-for-tamil-nadus-developmentr-1768633.html',900, 600)" title="Share on Whatsapp">

एजेंसी न्यूज Bhasha|
देश की खबरें | मोदी ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों पर जोर दिया

चेन्नई, आठ अप्रैल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को परिवहन क्षेत्र में तमिलनाडु में करीब 5,000 करोड़ रुपये की नयी परियोजनाओं का उद्घाटन किया और कई की आधारशिला रखी। इनमें चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना और चेन्नई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन (फेज-1) का उद्घाटन करना शामिल है।

प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विकास के लिए केंद्र के प्रयासों का उल्लेख किया और इस संबंध में विभिन्न योजनाओं को याद किया। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार पर अपने राज्यों के लिए और परियोजनाएं तथा निधि आवंटित करने पर जोर दिया।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बुनियादी ढांचे के विकास के मामले में क्रांति देख रहा है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि एक राष्ट्र के रूप में भारत तभी समृद्ध होगा जब विविध, बहु-जातीय और बहु-भाषी राज्यों के विकास के लिए केंद्र से धन का प्रवाह कम नहीं हो।

उन्होंने कहा कि समृद्ध और मजबूत राज्य सहकारी संघवाद एवं जीवंत भारत के सच्चे संकेतक हैं। स्टालिन ने दावा किया कि शासन का उनका द्रविड़ मॉडल पूरे तमिलनाडु के विकास के लिए आवश्यक संरचनात्मक कार्यक्रमों को लागू करने के वास्ते इस सिद्धांत पर काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु का विकास केंद्र के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है और राज्य को रेल बुनियादी ढांचे के लिए इस बार रिकॉर्ड 6,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘2009-14 के दौरान हर साल आवंटित औसत बजट 900 करोड़ रुपये से कम था। 2004 और 2014 के बीच तमिलनाडु में राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई करीब 800 किलोमीटर थी और 2014 से 2023 के बीच करीब 2,000 किलोमीटर और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया गया।’’

मोदी ने कहा कि 2014-15 में राज्य में राजमार्गों के विकास और मरम्मत में निवेश करीब 1,200 करोड़ रुपये था और 2022-23 में यह बढ़कर 800 करोड़ रुपये से अधिक हो गया।

उन्होंने सड़क और रेलवे क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत में शहरी उपयोगकर्ताओं की तुलना में ग्रामीण इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या अधिक है तथा देश डिजिटल लेन-देन में दुनिया में नंबर एक है।

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु इतिहास और विरासत का घर है। यह और साहित्य की भूमि है और देशभक्ति एवं राष्ट्रीय चेतना का केंद्र है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के कई प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी तमिलनाडु से थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

e-to-mahatma-phule-by-sharing-these-10-great-thoughts-of-his-2399058.html" title="Jyotiba Phule Death Anniversary 2024 Quotes: महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उनके इन 10 महान विचारों को शेयर कर दें उन्हें श्रद्धांजलि" class="rhs_story_title_alink">

Jyotiba Phule Death Anniversary 2024 Quotes: महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर उनके इन 10 महान विचारों को शेयर कर दें उन्हें श्रद्धांजलि

  • डिप्रेशन से पीड़ित महिलाओं में पीरियड के दौरान दर्द होने की संभावना अधिक: रिसर्च

  • बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी के बाद क्या-क्या हुआ?

  • शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    शहर पेट्रोल डीज़ल
    New Delhi 96.72 89.62
    Kolkata 106.03 92.76
    Mumbai 106.31 94.27
    Chennai 102.74 94.33
    View all
    Currency Price Change
    Google News Telegram Bot