ताजा खबरें | मोदी सरकार नौजवानों, किसानों और दलितों के खिलाफ: धर्मेंद्र यादव

नयी दिल्ली, 24 जुलाई समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नौजवानों, किसानों, दलितों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ है।

उन्होंने केंद्रीय बजट पर सामान्य चर्चा में भाग लेते हुए यह दावा भी किया कि सरकार शिक्षा क्षेत्र का निजीकरण करना चाहती है।

आजमगढ़ से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘राजग सरकार ने 11वां बजट पेश किया है, लेकिन इसमें सभी वर्गों की उपेक्षा की गई है। यह सरकार गरीब विरोधी, किसान विरोधी, बुनकर विरोधी, युवा विरोधी, दलित और पिछड़ा विरोधी है।’’

यादव ने आरोप लगाया कि सरकार आरक्षण खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है।

भाजपा जगदीश शेट्टार ने चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों को मोदी जी के नेतृत्व से सीखना चाहिए।

उनका कहना था, ‘‘मोदी जी आज भी लोकप्रिय नेता हैं, उनसे किसी नेता की तुलना नहीं की जा सकती।’’

शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अनिल देसाई ने आरोप लगाया कि बजट में महाराष्ट्र और मुंबई की उपेक्षा की गई है।

हक

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)