देश की खबरें | मोदी ने भाजपा को बंगाली अस्मिता का एकमात्र रक्षक बताया; टीएमसी पर घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप

दुर्गापुर, 18 जुलाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए, उस पर वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को बढ़ावा देकर बंगाली अस्मिता और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया और कहा कि ममता बनर्जी सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति की ‘‘सारी हद पार कर दी है।’’

मोदी ने राज्य में तेल एवं गैस, बिजली, रेल और सड़क क्षेत्रों में 5,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

उन्होंने भाजपा को नये बंगाल का अग्रदूत बताया और कहा, ‘‘भाजपा के पश्चिम बंगाल के लिए बड़े सपने हैं। हम एक समृद्ध, विकसित बंगाल का निर्माण करना चाहते हैं। यहां शुरू की जा रही सभी परियोजनाएं उस सपने की दिशा में एक कदम है।’’

तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में बंगाल के आर्थिक माहौल की तीखी आलोचना करते हुए मोदी ने कहा कि राज्य उद्योग और निवेशकों के लिए अनुपयुक्त हो गया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘तृणमूल कांग्रेस का 'गुंडा टैक्स' बंगाल में निवेश को रोक रहा है। राज्य के संसाधन माफिया के हाथों में चले गए हैं और सरकारी नीतियां मंत्रियों को भ्रष्टाचार में लिप्त करने के लिए तैयार की गई हैं।’’

दुर्गापुर में एक जनसभा में मोदी ने भाजपा को एकमात्र ऐसी पार्टी बताया, जो बंगाली अस्मिता का वास्तव में सम्मान और रक्षा करती है। उन्होंने ‘‘झूठ, अराजकता और लूट’’ के शासन का अंत करने का भी आह्वान किया।

उन्होंने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस ने अपने निहित स्वार्थों के कारण पश्चिम बंगाल की अस्मिता को दांव पर लगा दिया है। वोट बैंक की राजनीति के लिए यहां घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है। घुसपैठियों की मदद करने के लिए एक पूरा माहौल तैयार किया गया है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा और बंगाल की सुरक्षा व अस्मिता, दोनों के लिए खतरा है।’’

प्रधानमंत्री ने राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी पर ‘‘संवैधानिक संस्थाओं को खुलेआम चुनौती देने’’ और ‘‘अवैध प्रवासियों का बचाव करने’’ का आरोप लगाया।

भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न पर बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच, मोदी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘बंगाल की गरिमा और भविष्य के लिए वास्तविक खतरा बाहर से नहीं, बल्कि अंदर से है, जो एक ऐसी राज्य सरकार से है, जो झूठ, अराजकता और लूट के बूते फल-फूल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के लिए बंगाली अस्मिता सर्वोपरि है। जिस राज्य में भी भाजपा की सरकार है, बंगालियों का सम्मान किया जाता है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हम बंगाली अस्मिता के खिलाफ इस साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो वास्तव में इसका सम्मान करती है।’’

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत ‘‘मां काली’’ और ‘‘मां दुर्गा’’ की स्तुति से की, जिनकी बंगाल में मुख्य रूप से पूजा की जाती है।

ममता बनर्जी नीत सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि टीएमसी की तुष्टिकरण की राजनीति ‘‘सारी हद पार कर गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे अब घुसपैठियों को बचाने को आमादा हैं। टीएमसी का भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण युवाओं का बंगाल से पलायन करा रहा है।’’

उन्होंने घुसपैठ पर स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, ‘‘टीएमसी घुसपैठियों की मदद कर रही है। मैं यह स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि जो लोग भारत के नागरिक नहीं हैं और अवैध रूप से प्रवेश कर गए हैं, उनके प्रति कानून संविधान के अनुसार अपना काम करेगा।’’

प्रधानमंत्री ने टीएमसी, वाम दलों और कांग्रेस पर दशकों से बंगाली गौरव की उपेक्षा करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्षों तक टीएमसी और वाम दलों ने कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली (केंद्र) में सरकार चलाई, लेकिन कभी भी बांग्ला को मान्यता देने पर विचार नहीं किया, जबकि भाजपा सरकार ने ही इसे शास्त्रीय का दर्जा दिया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)