Foundation Days of Manipur, Tripura, Meghalaya: प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर, त्रिपुरा, मेघालय के स्थापना दिवस पर लोगों को बधाई दी
PM Narendra Modi (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर, त्रिपुरा और मेघालय के स्थापना दिवस पर इन राज्यों के लोगों को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मणिपुर के स्थापना दिवस पर, राज्य के लोगों को मेरी शुभकामनाएं. मणिपुर ने भारत की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें राज्य की संस्कृति और परंपराओं पर गर्व है. मैं मणिपुर के निरंतर विकास के लिए प्रार्थना करता हूं.’’ मोदी ने त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को बधाई दी और कामना की कि इस दिन राज्य के महान इतिहास और समृद्ध विरासत का जश्न मनाया जाये. उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा के लोगों की समृद्धि और सद्भाव की कामना करता हूं.’’ यह भी पढ़ें : Ram Sand Art Mumbai: मुंबई के जुहू समुद्र तट पर रेत से बनाई गई श्री राम की प्रतिकृति, लोगों ने जमकर की तारीफ

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘मेघालय के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं! आज मेघालय की अद्भुत संस्कृति और वहां के लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाने का अवसर है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘आने वाले समय में मेघालय प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुए.’’