नयी दिल्ली, 29 अप्रैल दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 61 रुपये की तेजी के साथ 46,472 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है।
इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 46,411 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चांदी का भाव भी इस दौरान 1,776 रुपये की तेजी के साथ 68,785 रुपये प्रति किलो हो गया। इससे पिछले कारोबारी सत्र में यह 67,009 रुपये पर बंद हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,777 डालर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 26.29 डालर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रहा।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में बृहस्पतिवार को सोने का हाजिर भाव मामूली रूप से घटकर 1,777 डॉलर प्रति औंस रह गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)