मनरेगा कोष: तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मिलेगा

तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मनरेगा योजना के तहत बीते कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल को कथित तौर पर ‘‘कोष’’ जारी नहीं किए जाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात करेगा.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता, 16 जून : तृणमूल कांग्रेस के सांसदों का 10 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मनरेगा योजना के तहत बीते कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल को कथित तौर पर ‘‘कोष’’ जारी नहीं किए जाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात करेगा.

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से बुधवार को यहां जारी बयान में कहा गया है कि प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंदोपाध्याय करेंगे और सिंह के साथ मुलाकात के दौरान अन्य मुद्दों के साथ-साथ लंबित ग्रामीण रोजगार की योजना पर भी चर्चा करेंगे. यह भी पढ़ें : सीबीआई ने कोयला घोटाला मामले में तृणमूल विधायक से पूछताछ की

बयान के मुताबिक, ‘‘लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस दल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल 16 जून को दोपहर दो बजे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात करेगा और अन्य मुद्दों के साथ-साथ मनरेगा पर चर्चा करेगा.’’ गौरतलब है कि इससे पहले तृणमूल ने केंद्र पर मनरेगा के तहत पश्चिम बंगाल के हिस्से के 6,000 करोड़ रुपये जारी करने में देरी करने का आरोप लगाया था.

Share Now

\