नयी दिल्ली, एक जून प्रमुख वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने मंगलवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के चलते मई 2021 में उसकी कुल बिक्री इससे पिछले महीने की तुलना में 52 प्रतिशत घटकर 17,447 वाहनों की रह गई।
एमएंडएम ने कहा कि इस साल मार्च में उसने डीलरों को 36,437 इकाइयां भेजी थीं।
कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री मई में 56 प्रतिशत घटकर 8,004 इकाई रह गई, जो अप्रैल 2021 में 18,285 इकाई रही थी।
इसी तरह मई में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 53 प्रतिशत घटकर 7,508 इकाई रह गई, जो अप्रैल में 16,147 इकाई थी।
एमएंडएम ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 1,935 इकाई रहा, जो अप्रैल में 2,005 इकाई था।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (ऑटोमोटिव प्रभाग) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘हमें अपने पूरे उत्पाद पोर्टफोलियो के लिए एक मजबूत वृद्धि की उम्मीद है। प्रतीक्षा अवधि बढ़ने के बावजूद थार की बुकिंग तेज है। एक्सयूवी300 को जबरदस्त सफलता मिली है और इसकी मजबूत मांग जारी है।’’
उन्होंने कहा कि संक्रमण के मामलों के कमी और बाजारों के क्रमिक रूप से खुलने के बाद कंपनी को मजबूत मांग की उम्मीद है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)