आइजोल, 18 अप्रैल मिजोरम विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एमबीएसई) ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया है। बोर्ड ने पहले परीक्षा कराने का निर्णय किया था लेकिन केंद्र की अपील के बाद इसे स्थगित करने का फैसला किया गया ।
बोर्ड की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि शुक्रवार शाम एमबीएसई के अधिकारियों की बैठक के दौरान बोर्ड परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया ।
बोर्ड ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण परीक्षा टालने के संबंध में केंद्र सरकार की अपील के बाद यह फैसला किया गया।
बोर्ड ने कहा, कला, विज्ञान और वाणिज्य विषयों की 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक टाली जा रही है।
बोर्ड ने कहा कि छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को कराने का फैसला किया गया था क्योंकि मिजोरम का मानना था कि राज्य में कोरोना वायरस का मामला नहीं है और पृथक वास में रखे गए लोग भी जरूरी अवधि वहां गुजार चुके हैं ।
मिजोरम में कोरोना वायरस का एक ही मामला सामने आया है। संक्रमित व्यक्ति ने पूर्व में नीदरलैंड की यात्रा की थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पृथक वास में रखे गए 769 लोगों में 588 लोगों को वहां पर जरूरी समय गुजार लेने के बाद छुट्टी दे दी गयी जबकि 177 लोग अभी भी पृथक वास में हैं ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)