देश की खबरें | मिजोरम में कोविड-19 के पांच नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 112 हुई
जियो

आइजोल, 14 जून मिजोरम में रविवार को कोविड-19 के पांच नये मरीज मिलने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 112 हो गई है।

अधिकारियों ने बताया कि नये मामलों में तीन संक्रमित आइजोल जिले के हैं जबकि दो मरीज सिअहा जिले के हैं।

यह भी पढ़े | कोरोना के मुंबई के धारावी में 13 नए मरीज पाए गए: 14 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि सभी पांचों संक्रमित हाल में दिल्ली से लौटे थे।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि संक्रमण की पुष्टि होने से पहले तीन मरीज पृथकवास केंद्रों में थे जबकि एक को घर में ही अलग रखा गया था। वहीं एक संक्रमित जोराम चिकित्सा महाविद्यालय में भर्ती था।

यह भी पढ़े | सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह ने सरकार से CBI जांच कराने की मांग की.

विभाग ने बताया कि राज्य में संक्रमित 112 लोगों में 111 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि एक संक्रमण मुक्त हो चुका है।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमितों में 57 पुरुष और बाकी महिलाएं हैं।

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 45 मामले लुंगलेई जिले में सामने आए हैं। वहीं आइजोल में 28, कोलासिब में 11, मामित में नौ, चम्फई में पांच, सिअहा और लावंगत्लाई में चार-चार, सियातौल में तीन, खावज़वाल में दो और सेरछिप में एक मामला सामने आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)