
आइजोल, 24 मार्च मुख्यमंत्री लालदुहोमा के नेतृत्व वाली जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) सरकार ने सोमवार को सात मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है।
मुख्य सचिव खिल्ली राम मीणा द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग (जो पहले गृह मंत्री के सपदांगा के पास था) राज्य मंत्री प्रोफेसर लालनीलावमा को उनके मौजूदा विभागों (ग्रामीण विकास और प्रशासन और सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभागों) के अलावा दिया गया है।
इसमें कहा गया है कि सपदांगा के पास अब तीन विभाग होंगे - गृह, शहरी विकास एवं गरीबी उन्मूलन तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार।
इसमें कहा गया है कि राज्य मंत्री लालनघिंगलोवा हमार, कैबिनेट मंत्री लालरिनपुई से पर्यटन विभाग का प्रभार संभालेंगे, जिनके पास अब स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग होंगे।
पर्यटन के अलावा, हमार के पास खेल एवं युवा सेवाएं, श्रम, रोजगार, कौशल विकास एवं उद्यमिता तथा आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग है।
अधिसूचना के अनुसार, बागवानी विभाग (जो पहले लालनीलावमा के पास था) को कैबिनेट मंत्री सी लालसाविवुंगा को सौंपा गया है। इसके अलावा उनके पास कला एवं संस्कृति, जिला परिषद एवं अल्पसंख्यक मामले तथा पशुपालन एवं पशु चिकित्सा जैसे मौजूदा विभाग भी हैं।
सूचना, जनसंपर्क, मुद्रण एवं लेखन सामग्री नामक नया विभाग कैबिनेट मंत्री वनलालहलाना को सौंपा गया है, जिनके पास स्कूल शिक्षा, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी विभाग भी हैं।
इससे पहले मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग राज्य मंत्री एफ रोडिंगलियाना के पास थ जो अब केवल ऊर्जा एवं विद्युत तथा वाणिज्य एवं उद्योग विभाग ही संभालेंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)