Delhi Weather Update: दिल्ली में धुंध भरी सुबह, न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह कोहरे भरी रही और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 रेलगाड़ियां एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं.

Delhi Air Pollution

नयी दिल्ली, 3 जनवरी : राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार की सुबह कोहरे भरी रही और न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम कार्यालय ने यह जानकारी दी. भारतीय रेलवे के अनुसार, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 26 रेलगाड़ियां एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं.

अधिकारियों ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में दृश्यता में मामूली सुधार देखा गया. दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई. इस दौरान, सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘बेहद खराब’ श्रेणी में 328 दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे, न्यूनतम तापमान ठंड को दे रहा मात!

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिसंबर 2023 राष्ट्रीय राजधानी में छह वर्षों में सबसे गर्म महीना रहा. दिल्ली में इस महीने के दौरान एक भी दिन ‘शीत लहर वाला’ दर्ज नहीं किया गया.

Share Now

संबंधित खबरें

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ़्रीका बनाम आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा तीसरा टी20 मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Barabanki Road Accident: बाराबंकी के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दो कारें आपस में टकराई, गाड़ी में लगी आग से 5 लोगों की दर्दनाक मौत: VIDEO

South Africa Women vs Ireland Women, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज करेंगे सीरीज में क्लीन स्वीप या आयरलैंड के गेंदबाज बचा पाएंगे अपनी लाज, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

India vs South Africa, 2nd T20I Match Full Details: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हराकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका, मैच से पहले देखें प्रीव्यू और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

\