दिल्ली में विकास के वादों को पूरा करने के लिए मिशन-मोड रणनीति की जरूरत: उपराज्यपाल सक्सेना
LG Vinai Kumar Saxena (Photo Credits ANI)

नयी दिल्ली, 3 मार्च : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा को संबोधित एक पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में विकास के वादों को पूरा करने के लिए मिशन-मोड रणनीति की आवश्यकता है. दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने सोमवार को उपराज्यपाल का पत्र सदन को पढ़कर सुनाया.

सक्सेना ने पत्र में कहा, ‘‘मैं अपने अभिभाषण में उल्लिखित वादों को पूरा करने की दिशा में रचनात्मक कदम उठाने के लिए सदन को बधाई देता हूं. हमें उनके कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए एक मिशन-मोड रणनीति की आवश्यकता है. मुझे खुशी है कि सरकार ने इन प्रतिबद्धताओं पर काम करना शुरू कर दिया है.’’ उन्होंने अपने उद्घाटन भाषण के लिए दिल्ली विधानसभा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित करने को लेकर सदस्यों का आभार भी व्यक्त किया. उपराज्यपाल ने नवनिर्वाचित दिल्ली विधानसभा को 25 फरवरी को संबोधित किया था. यह भी पढ़ें : VIDEO: मुख्यमंत्री बनना है तो शिवसेना का BJP में करो विलय, सामना में संजय राउत के लेख पर मचे बवाल पर शिंदे-फडणवीस ने दी ये प्रतिक्रिया

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने सदन की ओर से एक पत्र भेजकर उपराज्यपाल को औपचारिक रूप से सूचित किया कि उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव 28 फरवरी को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया था. फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 70 में से 48 सीटें हासिल कर करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) 22 सीटों पर सिमट गई थी.

img