जयपुर, छह फरवरी राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में छह दिन पहले लापता हुई एक महिला और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे का शव सोमवार को इंदिरा गांधी नहर में उतराया पाया गया।
खाजूवाला सर्किल अधिकारी विनोद ने बताया कि नहर में मिली अनीता (24) की लाश के साथ डेढ़ वर्षीय बेटा साहिल चुन्नी से बंधा था। इस संबंध में महिला के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पति सोनू को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।
थानाधिकारी जय कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिये गये।
इस संबंध में पीहर पक्ष की ओर से सास और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा क्रूरता) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता सोहनलाल की ओर से दो फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
महिला का बैग और मोबाइल नहर के पास मिला था। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान उसी दिन से उनकी तलाश नहर में कर रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)
जयपुर, छह फरवरी राजस्थान के बीकानेर जिले के छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में छह दिन पहले लापता हुई एक महिला और उसके डेढ़ वर्षीय बेटे का शव सोमवार को इंदिरा गांधी नहर में उतराया पाया गया।
खाजूवाला सर्किल अधिकारी विनोद ने बताया कि नहर में मिली अनीता (24) की लाश के साथ डेढ़ वर्षीय बेटा साहिल चुन्नी से बंधा था। इस संबंध में महिला के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर पति सोनू को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है।
थानाधिकारी जय कुमार ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिये गये।
इस संबंध में पीहर पक्ष की ओर से सास और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (पति या पति के रिश्तेदार द्वारा क्रूरता) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता सोहनलाल की ओर से दो फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।
महिला का बैग और मोबाइल नहर के पास मिला था। पुलिस और एसडीआरएफ के जवान उसी दिन से उनकी तलाश नहर में कर रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)