नोएडा,17सितंबर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के खेरली नहर में बृहस्पतिवार सुबह 14 वर्षीय एक लड़के का शव मिला है। यह किशोर थाना बादलपुर क्षेत्र से लापता था।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि बृहस्पतिवार को थाना दनकौर पुलिस को सूचना मिली कि खेरली नहर के पास पुलिया के नीचे एक किशोर का शव फंसा है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि मृतक की पहचान दीपांशु पुत्र ज्ञानेंद्र के रूप में हुई है। यह युवक थाना बादलपुर क्षेत्र के बंबावड़ गांव का रहने वाला था और दिन पूर्व इसके परिजन ने थाना बादलपुर में इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि किशोर की साईकिल नहर किनारे मिली थी और मृतक के परिजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
सं
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)