![Madhya Pradesh: नाबालिग दोस्तों ने अपने साथी की हत्या कर शव को बंद पड़े खदान में डाला Madhya Pradesh: नाबालिग दोस्तों ने अपने साथी की हत्या कर शव को बंद पड़े खदान में डाला](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/06/crime-scene-pti-5-784x441-380x214.jpg)
रतलाम (मप्र), 16 मई: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में दो नाबालिग बालकों ने बुरी लतों की शिकायत परिजन से करने पर अपने 15 वर्षीय साथी की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को एक बंद खदान के गड्ढे में डाल दिया. यह घटना रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर आलोट थाना क्षेत्र के गांव दयालपुरा में शुक्रवार-शनिवार की रात को हुई.
मृत किशोर के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस जांच में इस मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने रविवार को बताया कि आलोट क्षेत्र के ग्राम दयालपुरा निवासी गोपाल सिंह सोंधिया ने अपने 15 वर्षीय बेटे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, किशोर 14 मई की रात से लापता था.
उन्होंने कहा कि परिजनों ने पुलिस को बताया कि घर से निकलने के पहले किशोर को एक फोन आया था. तिवारी ने बताया कि गुमशुदगी के इस मामले की पुलिस ने जांच शुरू की, तो पता चला कि किशोर और उसके पड़ोस में रहने वाले दो दोस्त रात में मोबाइल पर गेम खेलते हैं.
तिवारी ने बताया कि पुलिस ने जब दोनों दोस्तों से पूछताछ की, तो उन्होंने लापता किशोर की हत्या करने की बात कबूल की. उन्होंने कहा कि पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया कि गुमशुदा किशोर उनकी शिकायत उनके परिजनों से करता था, जिससे नाराज होकर उन्होंने उसे उसके गांव के पास स्थित एक गिट्टी की बंद खदान पर ले गए और गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को खदान के गड्ढे में डाल दिया. तिवारी ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)