जयपुर, एक फरवरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और उत्तरी बर्फीली हवाओं के कारण राजस्थान में लोगों को गलन का अहसास हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक मौसम के साफ रहने और रात के तापमान में कमी का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य में बुधवार को अजमेर, उदयपुर बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में रात का तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी तीन चार दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है और उत्तरी हवाओं के प्रभाव से गलन के चलते रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्य के अनेक स्थानों पर घने से बहुत घना कोहरा छाया रहा। वहीं, राज्य के अधिकांश इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25.5 डिग्री सेल्सियस तक और रात का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस लेकर 10.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
विभाग के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राज्य में न्यूनतम तापमान करौली में 3.9 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 4.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.1, फलोदी में 5.2 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ के संगरिया-वनस्थली में 5.6-5.6 डिग्री सेल्सियस, चुरू में 6.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 6.5, और अन्य स्थानों पर 7 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)