Bihar Road Accident: बिहार के आरा में मिनी ट्रक पलटा, चार श्रमिकों की मौत

बिहार के भोजपुर जिले में रविवार को एक मिनी ट्रक के पलटने से तीन महिलाओं समेत चार श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी.

Road Accident (Photo Credit: ANI)

आरा, 31 मार्च : बिहार के भोजपुर जिले में रविवार को एक मिनी ट्रक के पलटने से तीन महिलाओं समेत चार श्रमिकों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक यह हादसा पटना-बक्सर राजमार्ग पर आरा शहर के शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र के रानी सागर चौराहे पर तड़के हुआ.

जिलाधिकारी राज कुमार ने कहा, ‘‘मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.’’ उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम टूरिस्ट रिजॉर्ट में सड़क हादसे में पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में नीतीश कुमार ने कहा, ‘‘मैं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उनके परिवारों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’’

Share Now

\