जम्मू, आठ मई जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में ‘चेनाब टेक्सटाइल मिल्स’ द्वारा कर्मचारियों को पूर्ण वेतन का भुगतान नहीं किए जाने के खिलाफ शुक्रवार को मजदूरों ने हिंसक विरोध प्रदर्शन किया, जिस दौरान हुई झड़प में कई मजदूर और पुलिसकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने इस सिलसिले में दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में श्रमिक मिल से बाहर आए और प्रबंधन द्वारा पूर्ण वेतन नहीं दिए जाने के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों की भीड़ हिंसक हो गई और उन्होंने मिल परिसर में स्थित कार्यालयों के फर्नीचर, खिड़कियां और अन्य सामग्री को तोड़ दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में वे राजमार्ग पर आए और इसे अवरूद्ध कर दिया। पुलिस ने उनसे राजमार्ग से जाने के लिए कहा, लेकिन कार्यकर्ता हिंसक हो गए और पुलिस के साथ भिड़ गए, जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
उन्होंने बताया कि झड़पों में कई श्रमिक और पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस वाहनों और अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त करने के लिए दो दर्जन से अधिक मजदूरों को हिरासत में लिया गया है।
कठुआ के एसएसपी शैलेंद्र कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीटीएम में छह से सात हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। उनकी समस्या भुगतान से संबंधित है। उन्हें लगता है कि प्रबंधन द्वारा किया उन्हें जाने वाला भुगतान काफी कम है। उनमें गलतफहमी हो गई कि अन्य कर्मचारियों को पूरा भुगतान दिया गया है, जबकि उन्हें बहुत कम राशि दी गई है।’’
एसएसपी ने कहा कि दूसरी बात यह है कि वे अपने गांव वापस जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे बात की है और मुद्दों का हल करने के लिए मिल प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे।
श्रमिकों ने आरोप लगाया कि उन्हें मासिक वेतन के रूप में केवल 2,000 रुपये दिए गए।
एक कर्मचारी अरविंद ने कहा, ‘‘न तो प्रबंधन हमें पूरी मजदूरी दे रहा है और न ही वे हमें अपने घर वापस जाने की अनुमति दे रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)